बचत और इनवेस्टमेंट के लिहाज से पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से चलाई जाने वाली छोटी बचत योजनाएं बेहद काम की हैं। इन योजनाओं में आपको सरकारी सुरक्षा के साथ साथ टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। अब केंद्र सरकार ने भी पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम, सुकन्या समृद्धि खाता, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र और किसान विकास पत्र पर अप्रैल से जून तिमाही के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। हालांकि इस दौरान पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के लिए इंटरेस्ट रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है।