पिछली कुछ तिमाहियों में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें काफी बढ़ गई हैं। यहां तक कि पांच साल में मेच्योर होने वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) की ब्याज दर भी 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों के दौरान लगभग हर एक तरह के बैंकों ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आपको कहां पर अपना पैसा लगाना चाहिए।