अगर आप बचत करने के लिहाज से अपना पैसा कहीं जा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं काफी बेहतर साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में आपको काफी शानदार रिटर्न के साथ सरकारी सुरक्षा का फायदा भी मिलता है। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) में अपना पैसा लगा सकते हैं। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें जमा किया गया पैसा एक वक्त के बाद दोगुना हो जाता है। आइये जानते हैं इस योजना की सारी जानकारियों के बारे में।
कौन खोल सकता है अपना खाता
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कोई भी भारतीय व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके तहत सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन कराया जा सकता है। वहीं 10 साल से ऊपर के नाबालिग का खाता उसके अभिभावक की तरफ से खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। वहीं इसमें पैसा जमा करने की कोई भी लिमिट नहीं है।
कितना मिलता है इसमें ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में जमाकर्ताओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से कंपाउंट इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है। यह ब्याज दरें 1 अप्रैल 2023 से ही लागू हैं। वहीं अगर आप इस खाते को मेच्योरिटी पीरियड से पहले बंद करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ शर्तें माननी होंगी। सिंगल अकाउंट के मामले में अगर खाता धारकों की मृत्यु हो जाने पर इस खाते को बंद किया जा सकता है। वहीं खाता खुलवाने के 2 साल 6 महीने बाद इस खाते को बंद किया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें पैसा जमा करने पर एक वक्त के बाद रकम दोगुनी हो जाती है। पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक किसान विकास पत्र योजना में 115 महीनों बाद यानी 9 साल और 7 महीने के बाद जमा की गई रकम दोगुनी हो जाती है।