Credit Cards

RD Investment: रेकरिंग डिपॉजिट पर 7% से ज्यादा ब्याज दे रहे ये 7 बैंक, जानें कहां मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

RD Investment: रेकरिंग डिपॉजिट पर देश के कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं देश के ऐसे सात बैंकों के बारे में जहां पर ग्राहकों को 7 फीसदी से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। कई सारे बैंक अब आरडी पर 7.6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं अलग अलग बैंकों में आपको RD पर कितना इंटरेस्ट रेट मिल रहा है

अपडेटेड May 07, 2023 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
RD Investment: रेकरिंग डिपॉजिट पर देश के कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है

देश के कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक ने अपनी रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब ग्राहकों को बैंकों की RD योजना पर पहले के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। इसके साथ ही साथ बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर भी इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। कई सारे बैंक अब आरडी पर 7.6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में आइये जानते हैं अलग अलग बैंकों में आपको RD पर कितना इंटरेस्ट रेट मिल रहा है।

DCB बैंक

यह बैंक 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर सालाना 7.6 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दे रहा है। बैंक की तरफ से ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की रेकरिंग डिपॉजिट पर इस इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है।


सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्राइवेट सेक्टर का यह प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों के लिए 5 साल से 10 साल तक की अवधि पर 7.25 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्राइवेट सेक्टर का यह प्रमुख बैंक अपने निवेशकों को 36 से 60 महीने तक की अवधि पर रेकरिंग डिपॉजिट पर 7.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं 63 से 120 महीनों की अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 6.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है।

देउत्शे बैंक (Deutsche Bank)

यह बैंक एक विदेशी बैंक है जो कि भारत में अपने ऑपरेशन को संचालित कर रहा है। यह बैंक अपने ग्राहकों को रेकरिंग डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दे रहा है। यह इंटरेस्ट रेट 60 महीनों में परिपक्व होने वाली रेकरिंग डिपॉजिट पर मिल रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, इतने दिनों की एफडी पर मिलेगा 9.60% के हिसाब से रिटर्न

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को 61 महीने या फिर उससे ज्यादा की अवधि की रेकरिंग डिपॉजिट पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का बेनिफिट दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स को इंटरेस्ट रेट पर 50 फीसदी एक्स्ट्रा बेस प्वाइंट का फायदा मिल रहा है।

ऐक्सिस बैंक

प्राइवेट सेक्टर का यह सबसे बड़ा बैंक 5 साल की अवधि पर रेकरिंग डिजॉजिट पर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स को 5 करोड़ रुपये से कम की रेकरिंग डिपॉजिट पर एक्स्ट्रा 75 बेस प्वाइंट का बेनिफिट मिल रहा है।

HDFC बैंक

प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक रेकरिंग डिपॉजिट पर सालाना 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। यह इंटरेस्ट रेट 5 साल में मेच्योर होने वाली आरडी पर मिल रहा है। सीनियर सिटीजन्स को यह बैंक रेकरिंग डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।