Credit Cards

SBI अमृत कलश या फिर वीकेयर, जानें किस स्पेशल एफडी में निवेश पर मिलेगा ज्यादा का फायदा

SBI अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग सर्विसेज और फायदों के साथ स्पेशल एफडी (FD) की पेशकश करता है। एसबीआई अपने सामान्य ग्राहकों को 3 से 7.10 प्रतिशत सालाना आधार पर सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.50 से 7.60 प्रतिशत सालाना के आधार पर इंटरेस्ट का फायदा देती है। एसबीआई अपने ग्राहकों को एसबीआई वीकेयर और एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी की पेशकश करता है

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
SBI अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग सर्विसेज और फायदों के साथ स्पेशल एफडी (FD) की पेशकश करता है

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग सर्विसेज और फायदों के साथ स्पेशल एफडी (FD) की पेशकश करता है। एसबीआई अपने सामान्य ग्राहकों को 3 से 7.10 प्रतिशत सालाना आधार पर सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.50 से 7.60 प्रतिशत सालाना के आधार पर इंटरेस्ट का फायदा देती है। एसबीआई अपने ग्राहकों को एसबीआई वीकेयर और एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी की पेशकश करता है।

SBI वीकेयर सीनियर सिटीजन्स एफडी

SBI वीकेयर डिपॉजिट स्कीम खास तौर से सीनियर सिटीजन्स को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। एसबीआई की इस खास एफडी स्कीम में बुजुर्गों को एक्स्ट्रा 50 बेसिस प्वाइंट का फायदा मिलता है। जिस वजह से इस योजना में पैसा लगाने वाले बुजुर्गों को दूसरों की तुलना में 100 बेस प्वाइंट ज्यादा के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है। एसबीआई की इस खास वीकेयर एफडी स्कीम में निवेशक 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। फिलहाल यह योजना निवेशकों को 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा दे रही है। आप इस योजना में एसबीआई के किसी भी ब्रांच, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए निवेश कर सकते हैं। इस खास एफडी योजना में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। एसबीआई वीकेयर एफडी का ब्याज भुगतान टर्म डिपॉजिट प्लान के तहत मंथली या फिर हर तीसरे महीने किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana: अब तक कितने रुपये जमा कर चुके हैं? जानिए ऑनलाइन कैसे चेक करें बैलेंस


SBI अमृत कलश

SBI ने भारत के नागरिकों और एनआरआई दोनों के लिए एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट अमृत कलश योजना को शुरू किया है। यह योजना 400 दिनों की अवधि के लिए वैध है। बुजुर्गों के लिए यह योजना 7.6 फीसदी और आम नागरिकों के लिए 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट की पेशकश करती है। एसबीआई की यह खास एफजडी स्कीम 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही है। आप इस योजना में एसबीआई के किसी भी ब्रांच, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए निवेश कर सकते हैं। इस खास एफडी योजना में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। एसबीआई वीकेयर एफडी का ब्याज भुगतान टर्म डिपॉजिट प्लान के तहत मंथली या फिर हर तीसरे महीने किया जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।