Credit Cards

SBI में FD करना बेहतर है या फिर पोस्ट ऑफिस में टर्म डिपॉजिट, जानिए कहां मिल रहा है बंपर रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट एक साल, दो साल, तीन साल और 5 साल के लिए होती है

अपडेटेड Dec 27, 2021 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
पोस्ट ऑफिस या SBI में कहां FD करने पर होगा फायदा

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit – FD) स्कीम बैंकों में FD के समान हैं। पोस्ट ऑफिस एक साल से पांच साल के लिए टर्म डिपॉजिट का ऑफर करते हैं। बैंक में FD की तरह निवेशक पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट की अवधि के दौरान गारंटीड रिटर्न देता है। पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट एक साल, दो साल, तीन साल और 5 साल के लिए होती है।

पोस्ट ऑफिस में 1 साल से 3 साल की FD पर 5.50 फीसदी से ब्याज मिलती है वहीं 5 साल तक की अवधि तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिल रही है।

जानिए पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें


पोस्ट ऑफिस में एक साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है। 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की FD पर भी समान ब्याज दर है। 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलती है। 3 साल एक दिन से 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलती है।

Bank Holidays January 2022: जनवरी में 16 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, ब्रांच जानें से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

जानिए SBI में FD रेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में FD करने पर 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है। आम तौर पर SBI में ग्राहको के लिए ब्याज दरें 2.9 फीसदी से 5.4 फीसदी के बीच रहती हैं। सीनियर सिटीजन्स के लिए SBI 50bps अधिक मुहैया कराता है। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के दौरान घटती ब्याज दरों के बीच SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम शुरू किया था। इस स्पेशल एफडी स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए 30 बीपीएस ब्याज मिलेगा। बता दें कि SBI वीकेयर डिपॉजिट स्कीम के तहत अगर कोई सीनियर सिटीजन्स स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी।

जानिए 2 करोड़ रुपये से कम पर SBI की नई ब्याज दरें

7 दिन से लेकर 45 दिन के लिए – 2.9 फीसदी

46 दिन से 179 दिन के लिए – 3.9 फीसदी

180 दिन से 210 दिन के लिए – 4.4 फीसदी

211 दिन से 1 साल से कम के लिए – 4.4 फीसदी

1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम के लिए – 5 फीसदी

2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम के लिए – 5.1 फीसदी

3 साल से कम और 5 साल से ज्यादा के लिए 5.3 फीसदी

5 साल और 10 साल तक के लिए – 5.4 फीसदी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।