पोस्ट ऑफिस (Post Office) की टर्म डिपॉजिट योजना आपके लिए इनवेस्टमेंट और बचत करने का एक काफी शानदार विकल्प साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस यह योजना आपको कई सारे बैंकों के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करती है। वहीं इधर बीच कई सारे बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। इन बैंकों में भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नाम भी शामिल है। ऐसे में आइये जानते हैं दोनों ही योजनाओं में ज्यादा फायदा कहां पर मिल रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 से 7.5 फीसदी के बीच रिटर्न ऑफर कर रहा है। वहीं अगर पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट योजना की बात करें तो यहां पर आपको 5 साल की अवधि पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में टर्म डिपॉजिट की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है। वहीं अगर पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट योजना की बात करें तो इसकी अवधि 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए है।
आम जनता के लिए भारतीय स्टेट बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर 3 से 7 प्रतिशत के बीच रिटर्न की पेशकश करता है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है। बैंक की खास अमृत कलश योजना के तहत ब्याज दर 7.6 फीसदी तक जा सकती है। वहीं पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम में एक साल की अवधि पर 6.8%, दो साल की अवधि पर 6.9%, तीन साल की अवधि पर 7.0% और पांच साल की अवधि पर 7.5% तक का रिटर्न मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट और एसबीआई की एफडी दोनों में ही आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है। यो दोनों ही योजनाएं इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट ऑफर करती हैं।