Get App

SBI ने आगे बढ़ाई अपनी खास एफडी स्कीम WeCare की डेडलाइन, जानें कितना मिलेगा इस योजना में आपको ब्याज

SBI ने सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोगों के लिए अपनी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम (FD) की अवधि को बढ़ा दिया है। इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) है। इस खास एफडी स्कीम की मियाद को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एसबीआई ने अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में यह आपके लिए बैंक की एफडी स्कीम में इनवेस्ट करने का एक काफी बेहतरीन मौका साबित हो सकता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jun 23, 2023 पर 2:42 PM
SBI ने आगे बढ़ाई अपनी खास एफडी स्कीम WeCare की डेडलाइन, जानें कितना मिलेगा इस योजना में आपको ब्याज
SBI ने अपनी स्पेशल वीकेयर एफडी स्कीम की अवधि को 30 सितंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। बैंक की यह खास एफडी स्कीम नए जमा और मेच्योरिटी जमा के रिन्युअल पर अवेलबल है

देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल बैंक ने सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोगों के लिए अपनी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम (FD) की अवधि को बढ़ा दिया है। इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर (SBI WeCare) है। इस खास एफडी स्कीम की मियाद को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा एसबीआई ने अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में यह आपके लिए बैंक की एफडी स्कीम में इनवेस्ट करने का एक काफी बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।

कितना मिलता है ब्याज

SBI ने अपनी स्पेशल वीकेयर एफडी स्कीम की अवधि को 30 सितंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। बैंक की यह खास एफडी स्कीम नए जमा और मेच्योरिटी जमा के रिन्युअल पर अवेलबल है। फिलहाल इस खास एफडी योजना पर जमाकर्ताओं को 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। इस खास एफडी योजना के तहत सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 5 साल से 10 साल के भीतर सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है। सीनियर सिटीजन्स के लिए एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम निवेश के लिहाज से काफी शानदार योजना साबित हो सकती है।

Sukanya Samriddhi Yojana: रिस्क फ्री, टैक्स फ्री है बेटियों की यह स्कीम, रिटर्न पाएं तीन गुना, ऐसे उठाएं फायदा

SBI अमृत कलश एफडी स्कीम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें