Get App

SMC Global Securities के NCD में निवेश का मौका, मिलेगा 10.40% तक का सालाना ब्याज

SMC Global Securities की NCD के जरिए कंपनी 150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसका बेस साइज 75 करोड़ रुपये है, जबकि इसमें 75 करोड़ रुपये के ग्रीन शू का विकल्प भी है। यह NCD 19 जुलाई को ओपन हुआ है और इसमें 1 अगस्त 2024 तक निवेश किया जा सकता है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 2:29 PM
SMC Global Securities के NCD में निवेश का मौका, मिलेगा 10.40% तक का सालाना ब्याज
SMC Global Securities NCD: निवेशकों को कम से कम 10 एनसीडी के लिए ₹10,000 का निवेश करना होगा

SMC Global Securities NCD: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो आपके आप अच्छा मौका है। SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज ने अपना नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD जारी किया है। इस NCD पर कंपनी 10.40 फीसदी तक का सालाना ब्याज ऑफर कर रही है। NCD के जरिए कंपनी 150 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसका बेस साइज 75 करोड़ रुपये है, जबकि इसमें 75 करोड़ रुपये के ग्रीन शू का विकल्प भी है। यह NCD 19 जुलाई को ओपन हुआ है और इसमें 1 अगस्त 2024 तक निवेश किया जा सकता है।

SMC Global Securities NCD से जुड़ी डिटेल

इसमें एनसीडी की कीमत 1000 रुपये है। निवेशकों को कम से कम 10 NCD के लिए 10000 रुपये का निवेश करना होगा। यह एक सिक्योर्ड NCD है और इसकी लिस्टिंग BSE प्लेटफॉर्म पर होगी। इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले एनसीडी को क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा CRISIL A/Stable' और इकरा लिमिटेड द्वारा '[ICRA] (A Stable)' रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग को लो क्रेडिट रिस्क और समय पर भुगतान के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा वाला माना जाता है।

NCD 6 सीरीज में जारी किए जा रहे हैं, जिनमें फिक्स्ड कूपन हैं। NCD में मंथली, एनुअल और cumulative इंटरेस्ट ऑप्शन है और इसके तहत 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इसकी ब्याज दरें 9.94 फीसदी सालाना से लेकर 10.40 फीसदी सालाना हैं। इसका आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें