मार्च के महीने को बीतने में अब केवल लगभग एक हफ्ते का ही वक्त बाकी रह गया है। ऐसे में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में इनवेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं तो यह अपडेट आपके लिए बेहद ही ज्यादा जरूरी हो जाती है। कई सारे बैंक इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आए हैं। इन स्पेशल एफडी स्कीमों में बैंक के ग्राहकों को ज्यदा इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। लेकिन जानने वाली बात ये है इन स्पेशल एफडी स्कीमों में आप मार्च के अंत तक ही अपना पैसा डाल सकते हैं। आइये डालते हैं अक नजर उन बैंकों की लिस्ट पर जहां आप एफडी पर ज्यादा इंटरेस्ट का बेनिफिट हासिल कर सकते हैं।