Special FD: देश के बड़े बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit -FD) का ऑफर किया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर जोखिम नहीं रहता है। वैसे भी अगर आपने कभी FD कराई होगी कि तो स्पेशल FD के बारे में भी जानते होंगे। FD पर ज्यादा ब्याज देने के लिए कई सारे बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। FD की ब्याज की दरों में पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में FD के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। निवेश के लिहाज से कई लोगों के लिए FD निवेश का बेहतर जरिया बनता जा रहा है।
कई बैंकों ने स्पेशल FD लॉन्च की है। ऐसे में अगर आप इनमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको स्पेशल FD और नॉर्मल FD में अंतर जरूर मालूम होना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक आप अपनी कमाई बढ़ा सकें।
अगर आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो इसमें आपकी जमा राशि एक लिमिटेड समय तक रहेगी। इस अवधि के दौरान जमा राशि पर ब्याज मिलता है। FD का उद्देश्य किसी खास परिस्थिति से निपटने के लिए सेविंग करना होता है। हालांकि तय समय से पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन खास परिस्थितियों में छूट दी गई है। ऐसे में FD तोड़ने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है ?
नॉर्मल FD के मुकाबले स्पेशल FD में कुल अलग नियम और शर्तों का पालन करना होता है। इसमें न्यूनतम जमा राशि से लेकर लंबी अवधि और अकाउंट खोलने तक लिए सीमित समय दिया जा सकता है। स्पेशल FD में रिटर्न ज्यादा मिलता है। लिहाजा स्पेशल FD की ओर लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। कई बैंक स्पेशल FD ऑफर कर रहे हैं।
HDFC बैंक ने लॉन्च की स्पेशल FD
HDFC बैंक ने स्पेशल FD लॉन्च की है। बैंक ने हायर इंटरेस्ट रेट का ऑफर दिया है। इसमें लिमिटेड टेन्योर के लिए दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान (bank fd) लॉन्च किए गए हैं। दोनों FD पर दी जा रही ब्याज दर निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प है। वहीं, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर देने का ऐलान किया था।
जानिए कहां मिल रही है कितनी ब्याज?
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश लॉन्च की है। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.10 फीसदी जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इंड सुपर 400 डेज स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। इस पर आम जनता को निवेश पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज मिल रही है।