Get App

SSY: बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता छोड़ दें, इस सरकारी योजना में मिलेंगे 65 लाख रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Sukanya Samriddhi Yojana: यह बेटियों के लिए शुरू की गई सरकार की स्कीम है। इस स्कीम में पैसे जमा करने पर 7.6 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है। एक फाइनेंशियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2022 पर 8:52 AM
SSY: बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता छोड़ दें, इस सरकारी योजना में मिलेंगे 65 लाख रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा
अगर आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana: अगर आप बेटी के भविष्य को लेकर टेंशन में हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। लाडली की पढ़ाई लिखाई, शादी में होने वाले खर्च आसानी से पूरे किए जा सकते हैं। आपको हर महीने सिर्फ 250 रुपये जमा करना है और आप इन सभी चिताओं से छुटकारा पा सकते हैं। बेटी के फ्यूचर को ध्‍यान में रखते हुए आपको आज से ही प्‍लान‍िंग करनी होगी। आप बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस सरकारी योजना में शानदार रिटर्न कमाने के साथ टैक्स की बचत भी कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने हाल ही में जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इसकी ब्याज दरों का ऐलान किया है। इसमें नई ब्याज दरें बैंक की FD से बेहतर हैं। इसके अलावा SSY योजना में अन्य स्माल सेविंग स्कीम के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलता है। यह पूरी तरह से सरकारी योजना है।

जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेट‍ियों के ल‍िए शुरू की गई जमा योजना है। इस योजना के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक या माता-पिता अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस अकाउंट को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई आद‍ि पर भव‍िष्‍य में होने वाले खर्चों से राहत म‍िलेगी। यह योजना 21 में मैच्योर होती है। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के 15 साल तक पैसे जमा करना होता है। बाकी के बचे साल के लिए ब्याज जुड़ती रहती है। मौजूदा समय में इस योजना में सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें