प्राइवेट सेक्टर के स्मॉल फाइनेंस बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने 1-5 साल तक की 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में 49 से 160 बेस प्वाइंट का इजाफा किया है। जिसके बाद अब इस बैंक के सामान्य ग्राहकों को 4 फीसदी से लेकर 9.10 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह इंटरेस्ट रेट 4.50 फीसदी से लेकर 9.60 फीसदी तक है।