RBI ने अगस्त 2023 की अपनी मॉनिटरी पॉलिसी बैठक के दौरान रेपो रेट में बदलाव नहीं किया था। हालांकि अभी भी देश में महंगाई की दर RBI के तय लक्ष्य से ऊपर ही बनी हुई है। ऐसे में देश में चलने वाली कई सारी सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में भी बदलाव हुआ है। अब सितंबर के आखिरी में यानी 29 या 30 सितंबर को एक बार फिर से स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में बदलाव किया जाएगा।