पिछली होली से इस होली (18 नवंबर, 2022) के बीच स्टॉक मार्केट्स ने 19 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अक्टूबर में मार्केट ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। फिर, उसमें 7.5 फीसदी गिरावट आई। इस दौरान खास बात यह रही कि करीब हर सेक्टर का प्रदर्शन पॉजिटिव रहा। मेटल सेक्टर ने 56 फीसदी और पावर सेक्टर ने 59 फीसदी रिटर्न दिया। हम आपको होली के मौके पर ऐसे 5 शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो अगली होली तक आपको 15 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।