मौजूदा वर्ष में कई सारे बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया गया है। इस बढ़ी हुई ब्याज दरों का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन कटेगरी में आने वाले लोगों को दिया जा रहा है। यहां तक कि कई सारे बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी पर दिया जाने वाला इंटरेस्ट रेट 8 फीसदी तक है। बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही वरिष्ठ नागरिकों के बीच निवेश का सबसे पसंदीदा जरिया रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं तीन उस सरकारी बैंकों के बारे में जो अपने सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले लोगों को 8 फीसदी या इससे ज्यादा का इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं।