Get App

निवेशकों की चांदीः इन स्मॉलकैप फंडों ने 10 साल में दिया 12 गुना रिटर्न

स्मॉलकैप फंडों ने पिछले 10 साल में 21 पर्सेंट सीएजीआर की दर से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि मिडकैप और लार्जकैप फंडों से क्रमशः 19 और 14 पर्सेंट रिटर्न मिला। इसी अवधि में Nifty 500 TRI ने 15 पर्सेंट का रिटर्न दिया। AMFI डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में इक्विटी फंड कैटगरी में सबसे ज्यादा निवेश स्मॉलकैप इक्विटी फंडों में देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 2:33 PM
निवेशकों की चांदीः इन स्मॉलकैप फंडों ने 10 साल में दिया 12 गुना रिटर्न
अगर स्मॉलकैप फंडों में लॉन्ग टर्म नजरिये से निवेश किया जाए, तो बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है।

स्मॉलकैप फंडों ने उन इनवेस्टर को शानदार रिटर्न दिया है, जिन्होंने धीरज बनाए रखा। इन फंडों ने पिछले 10 साल में 21 पर्सेंट सीएजीआर की दर से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि मिडकैप और लार्जकैप फंडों से क्रमशः 19 और 14 पर्सेंट रिटर्न मिला।

इसी अवधि में Nifty 500 TRI ने 15 पर्सेंट का रिटर्न दिया। इससे इन फंडों में निवेश में बढ़ोतरी भी हुई। AMFI डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में इक्विटी फंड कैटगरी में सबसे ज्यादा निवेश स्मॉलकैप इक्विटी फंडों में देखने को मिला। इन फंडों में कुल 25,800 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

इकनॉमिक रिकवरी के दौर में स्मॉलकैप फंडों की परफॉर्मेंस मिडकैप और लार्जकैप से बेहतर रहती है। हालांकि, मुश्किल दौर में इन फंडों की परफॉर्मेंस औसत से भी नीचे जा सकती है। हालांकि, अगर स्मॉलकैप फंडों में लॉन्ग टर्म नजरिये से निवेश किया जाए, तो बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है।

हम यहां उन टॉप स्मॉलकैप फंडो के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में तकरीबन 12 गुना रिटर्न दिया। हालांकि, यहां यह भी बताना जरूरी है कि पिछला प्रदर्शन भविष्य के बारे में निश्चित तौर पर कोई संकेत नहीं देता है। (स्रोत: AMFI)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें