Unity Bank ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को दी खुशखबरी, FD पर किया ब्याज बढ़ाने का ऐलान, अब 9% से ज्यादा मिल रहा रिटर्न

Unity Bank ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। यह ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की रकम वाली एफडी पर बढ़ाई गई है। यूनिटी बैंक ने 701 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 9 अक्टूबर 2023 से लागू की गई हैं। अब इस बैंक के ग्राहक फेस्टिव सीजन में अपनी एफडी पर ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 15, 2023 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Bank) ने फेस्टिव सीजन के दौरान अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Bank) ने फेस्टिव सीजन के दौरान अपने ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 9 अक्टूबर 2023 से लागू की गई हैं। यह ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की रकम वाली एफडी पर बढ़ाई गई है। यूनिटी बैंक ने 701 दिनों की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। ताजा इजाफे के बाद यह बैंक अप सीनियर सिटीजन्स को 9.45 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। इसी अवधि पर बैंक आम ग्राहकों को 8.95 फीसदी के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।

इस अवधि पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन्स कटेगरी के ग्राहकों को 1001 दिनों की अवधि वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 9.50 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं आम ग्राहकों को यह बैंक इसी अवधि पर 9 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा यह बैंक 181-201 दिन और 501 दिन की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन्स को 9.25 फीसदी और आम ग्राहकों को 8.75 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर अपने आम ग्राहकों को 4.5 फीसदी से लेकर 9 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को 4.5 फीसदी से लेकर 9.5 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

RBI ने बजाज फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और RBL बैंक पर लगाया जुर्माना, नियमों की हुई अनदेखी | Moneycontrol Hindi


BoB ने भी FD पर बढ़ाई इंटरेस्ट रेट

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाने का फैसला किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट में 50 बीपीएस तक का इजाफा किया है। यह नई इंटरेस्ट रेट 9 अक्टूबर से लागू हो गई हैं। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की एफडी पर लागू हैं। वहीं यस बैंक (Yes Bank) ने 2 करोड़ से कम की रकम वाली एफडी पर ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी एफडी पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर दिया है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Oct 15, 2023 2:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।