Tax Saving Scheme: पैसों की बचत और निवेश करने के लिहाज से पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग स्कीम काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की कई सारी स्कीम बैंक एफडी से भी ज्यादा ब्याज ऑफर करती हैं। इन स्कीम में आपको बिना किसी जोखिम, और निवेश पर सरकारी सुरक्षा की गारंटी के साथ काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। साथ ही सबसे बड़ी खासियत यह है कि कई सारी योजनाएं ऐसी भी हैं जिनमें टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। आइये डाल लेते हैं ऐसी ही योजनाओं की लिस्ट पर एक नजर।