Get App

योगी आदित्यनाथ राज्य में लायेंगे 10 लाख करोड़ का निवेश, अधिकारियों को दिया लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ease of doing business में अपनी राष्ट्रीय रैकिंग को बेहतर करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2022 पर 12:36 PM
योगी आदित्यनाथ राज्य में लायेंगे 10 लाख करोड़ का निवेश, अधिकारियों को दिया लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि राज्य के निर्यात को 1.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपये करने के लिए 'टीम यूपी' काम करेगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को अधिकारियों से अगले दो वर्षों में राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए वैश्विक निवेशक सम्मेलन (global investors summit) आयोजित करने को कहा। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सत्ता की कमान संभालने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पूरी दुनिया से अपने प्रांत में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास क्षेत्र के 11 विभागों के फ्यूचर एक्शन प्लान पर एक प्रजेंटेशन की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

सीएम आदित्यनाथ ने कहा "2018 में लखनऊ में आयोजित पिछले उत्तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्मेलन में 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव साकार रूप ले रहे हैं। अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश एक 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' आयोजित करेगा। इस बार हमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के साथ काम करना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें