Get App

अगर किया यह काम तो डूब जाएगा आपका पैसा, बहुत अहम है Zerodha के Nithin Kamath की यह सलाह

नितिन कामत ने ट्वीट कर कहा, बैंक की तरह अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स बिल्कुल भी साझा न करें। एक ट्रेडिंग अकाउंट से पैसा बाहर निकालने के कई गलत तरीके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2022 पर 12:46 PM
अगर किया यह काम तो डूब जाएगा आपका पैसा, बहुत अहम है Zerodha के  Nithin Kamath की यह सलाह
नितिन कामत, कोफाउंडर, जिरोधा

Zerodha's Nithin Kamath : लोग संभवतः आसानी से पैसा कमाने के लालच में ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट की ओर रुख करते हैं। यह लालच इतना ज्यादा होता है कि वे ट्रेडर्स ऊंचे रिटर्न के झांसे में आकर अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स तक उनके साथ साझा कर देते हैं।

नितिन कामत ने ट्वीट कर कहा, बैंक की तरह अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स बिल्कुल भी साझा न करें। एक ट्रेडिंग अकाउंट से पैसा बाहर निकालने के कई गलत तरीके हैं। तमाम इनवेस्टर्स लालच में आकर ऐसा कर देते हैं।

स्कैमर ने ऐसे लॉस दिखाकर उड़ा दिया पैसा

जिरोधा के फाउंडर ने ट्वीट किया, “ट्रेडर ऊंचे रिटर्न के झांसे में आकर एक ट्रेडर ने एक टेलिग्राम ग्रुप पर अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स साझा कर दिए थे। स्कैमर ने लॉस दिखाया और दूसरे खाते में पैसा ले गया। फिर गायब हो गया। अपने लॉगइन क्रिडेंशियल्स बिल्कुल भी साझा न करें।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें