Iranian Student Protest: शनिवार (2 नवंबर) को ईरानी यूनिवर्सिटी में एक युवती ने ईरान के सख्त इस्लामी ड्रेस कोड के खिलाफ विरोध जताते हुए अपने अंडरवियर उतार दिए। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात लड़की को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि "पुलिस स्टेशन में यह पाया गया कि वह गंभीर मानसिक दबाव में थी और उसे मानसिक विकार था"। BBC के मुताबिक, दो नवंबर को तेहरान की यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड रिसर्च के कैंपल में अंडरवियर में एक लड़की के देखा गया।