Get App

Gold Trend: 2025 में अब तक 25% रिटर्न दे चुका गोल्ड, क्या अभी भी है निवेश का मौका?

Gold Trend: 2025 में अब तक गोल्ड ने 25% का रिटर्न दिया है, लेकिन क्या निवेश का मौका अभी बाकी है? एक्सपर्ट्स की राय में गिरावट पर खरीदारी बेहतर होगी, जबकि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए अभी भी यह एक मजबूत एसेट बना हुआ है।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 20, 2025 पर 8:07 PM
Gold Trend: 2025 में अब तक 25% रिटर्न दे चुका गोल्ड, क्या अभी भी है निवेश का मौका?
शुक्रवार (18 अप्रैल) को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 97,730 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Gold Trend: 2025 के पहले चार महीनों में सोने ने काफी मजबूत प्रदर्शन किया है। अब तक यह लगभग 25% की तेजी दिखा चुका है। गोल्ड ने MCX और COMEX दोनों पर रिकॉर्ड ऊंचाइयों को टच किया है। सोने में शानदार तेजी के पीछे की कई वजहें हैं। जैसे कि वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, खासकर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, और सुरक्षित निवेश की मांग में आई भारी बढ़ोतरी।

यह मांग केवल रिटेल इन्वेस्टर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि बड़े संस्थागत निवेशकों ने भी सोने को पोर्टफोलियो में प्राथमिकता दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 25% रिटर्न देने के बाद गोल्ड में अभी भी तेजी की गुंजाइश है या निवेश के लिए गिरावट करना इंतजार करना चाहिए। आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट की राय।

क्या गोल्ड में तेजी का दौर जारी रहेगा?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के हेड नवनीत दमानी का कहना है, “मौजूदा अस्थिर वैश्विक माहौल में सोना स्थिरता का प्रतीक बनकर उभरा है। जब तक ट्रेड वॉर और मुद्रास्फीति का दबाव जारी रहेगा, और सेंट्रल बैंक सोना खरीदते रहेंगे, तब तक यह एक मजबूत एसेट बना रहेगा। हमारा नजरिया ‘गिरावट में खरीदारी’ वाला है, खासकर मीडियम से लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें