Income Tax Notice : टैक्स से जुड़ी हर उलझनों को दूर करने के लिए हाजिर है टैक्स गुरु। यहां हम आपकों नियमों के दायरे में रहकर टैक्स बचाने के एक से बढ़कर एक तरीके बताते हैं। ये तरीके बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय का साथ दे रहे हैं टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली। जब आप रिटर्न फाइस कर रहे होते हैं तोकई बार इसमें कुछ गड़बडी हो जाती है। जिससे आपको टैक्स नोटिस आ जाती है। कई बार ऐसा लगता है कि बहुत ज्यादा टैक्स देना पड़ रहा है तो आप बिना अच्छे से समझे टैक्स बचाने की कोशिश करते हैं तो फिर आपको टैक्स नोटिस मिल जाता।