ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने का सीजन शुरू हो गया है। ITR-1 और ITR-4 की Excel यूटिलिटी इनकम टैक्स की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अब तक 1,23,075 से ज्यादा लोग अपना ITR फाइल कर चुके हैं। अगर आप भी रिटर्न फाइल की सोच रहे हैं, तो एक जरूरी डॉक्यूमेंट फॉर्म 26AS जरूर चेक करें क्योंकि ये आपको नोटिस से बचा सकता है। अगर आप बिना गलती के ITR फाइल करना चाहते हैं और टैक्स नोटिस से बचना चाहते हैं, तो फॉर्म 26AS जरूर चेक करें।