ITR Filing AY 2025-26: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब अधिकांश टैक्सपेयर्स वित्त वर्ष 2024-25 के निवेश दस्तावेज, सैलरी स्लिप, ब्याज प्रमाणपत्र और अन्य आय स्रोत का हिसाब जुटाने में लगे हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ सामान्य, लेकिन गंभीर गलतियां हो जाती हैं। अगर इनसे बचा जाए, तो न सिर्फ टैक्स फाइलिंग आसान हो जाती है, बल्कि जुर्माने, नोटिस और अनावश्यक देरी से भी निजात मिल सकती है।