Get App

ITR Filing: रिटर्न फाइल करने से पहले ये डॉक्युमेंट्स जुटा लें, बाद में नहीं होगी दिक्कत

ITR Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया आसान बना दी है। लेकिन, टैक्सपेयर्स को आईटीआर फॉर्म में सही इंफॉर्मेशन देना बहुत जरूरी है। गलत इंफॉर्मेशन भरने से आपके रिटर्न को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट डिफेक्टिव बता सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 9:47 AM
ITR Filing: रिटर्न फाइल करने से पहले ये डॉक्युमेंट्स जुटा लें, बाद में नहीं होगी दिक्कत
एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख यानी 31 जुलाई का इंतजार नहीं करना चाहिए।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की डेडलाइन नजदीक आ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख यानी 31 जुलाई का इंतजार नहीं करना चाहिए। अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने में गलती होने की आशंका रहती है। दूसरा, ई-फाइलिंग पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ने से दिक्कत आती है। इससे बचने के लिए यह रिटर्न फाइल करने का सबसे अच्छा समय है।

फॉर्म में गलत इंफॉर्मेशन डालने से रिटर्न डिफेक्टिव हो सकता है

अब इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करना काफी आसान हो गया है। आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। ऐसा करने से पहले आपको कुछ डॉक्युमेंट्स जुटाने की जरूरत है। इससे इनकम टैक्स रिटर्न में आप सही इंफॉर्मेशन भर सकेंगे, जिससे आपके फॉर्म के रिजेक्ट होने का डर नहीं रहेगा। अगर आप सैलरीड टैक्सपेयर्स हैं तो फॉर्म-16 (Form-16) सबसे जरूरी है। आपके एंप्लॉयर ने एंप्लॉयीज वेबसाइड पर इसे अपलोड कर दिया होगा। आपको वहां से इसे डाउनलोड करना होगा।

फॉर्म-16, AIS और 26एएस सहित ये डॉक्युमेंट्स  जुटा लें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें