इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की डेडलाइन नजदीक आ गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम तारीख यानी 31 जुलाई का इंतजार नहीं करना चाहिए। अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने में गलती होने की आशंका रहती है। दूसरा, ई-फाइलिंग पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ने से दिक्कत आती है। इससे बचने के लिए यह रिटर्न फाइल करने का सबसे अच्छा समय है।