कल, परसों का इंतजार नहीं करें। आज जरूर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दें। अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है। इसके अलावा अंतिम समय में रिटर्न भरने में गलती होने की आशंका ज्यादा होती है। गलती होने का मतलब है कि आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिल सकता है। खासकर ऐसे टैक्सपेयर्स को अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने से बचना चाहिए, जिनकी इनकम के एक से ज्यादा स्रोत हैं। कई टैक्सपेयर्स को सैलरी के अलावा, घर के किराए, कैपिटल गेंस, विदेश में निवेश से इनकम, क्रिप्टकरेंसी से गेंस से इनकम होती है।