Get App

ITR Filing Deadline: आज रिटर्न भरने जा रहे हैं तो पहले इन 8 टिप्स को जान लें, आगे किसी झंझट में नहीं फंसेंगे

ITR Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बहुत नजदीक आ गई है। आज रिटर्न फाइल करना जरूरी है। अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने में गलती होने की आशंका ज्यादा रहती है। आज रिटर्न भरने से पहले कुछ जरूरी टिप्स को जान लेना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 12:18 PM
ITR Filing Deadline: आज रिटर्न भरने जा रहे हैं तो पहले इन 8 टिप्स को जान लें, आगे किसी झंझट में नहीं फंसेंगे
ऐसे टैक्सपेयर्स को अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने से बचना चाहिए, जिनकी इनकम के एक से ज्यादा स्रोत हैं।

कल, परसों का इंतजार नहीं करें। आज जरूर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दें। अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लोड बढ़ सकता है। इसके अलावा अंतिम समय में रिटर्न भरने में गलती होने की आशंका ज्यादा होती है। गलती होने का मतलब है कि आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिल सकता है। खासकर ऐसे टैक्सपेयर्स को अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने से बचना चाहिए, जिनकी इनकम के एक से ज्यादा स्रोत हैं। कई टैक्सपेयर्स को सैलरी के अलावा, घर के किराए, कैपिटल गेंस, विदेश में निवेश से इनकम, क्रिप्टकरेंसी से गेंस से इनकम होती है।

आज रिटर्न भरने जा रहे हैं तो पहले इन टिप्स के बारे में जान लें। इससे आपके रिटर्न के रिजेक्ट होने का डर नहीं रहेगा। साथ ही आपका रिफंड भी जल्द आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

1. विदेशी इनकम की जानकारी

कई एंप्लॉयीज खासकर आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों की पोस्टिंग विदेश में होती है। इससे उन्हें अपनी पोस्टिंग की जगह बैंक अकाउंट ओपन करना पड़ता है। लेकिन, कई एंप्लॉयीज विदेशी पोस्टिंग खत्म होने के बाद इंडिया लौटने पर अपनी इनकम में विदेश में अपने अकाउंट के बारे में रिटर्न में नहीं बताते हैं। इसी तरह अगर विदेशी कंपनी से स्टॉक ऑप्शंस के जरिए स्टॉक्स एलॉट हुए हैं तो उसके बारे में भी बताना जरूरी है। विदेशी एसेट्स की जानकारी नहीं देने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 10 लाख रुपये की पेनाल्टी लगा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें