Get App

ITR Filing : कितने तरह के होते हैं TDS सर्टिफिकेट्स, उनका क्या इस्तेमाल है?

आम तौर पर कंपनियां जून के पहले और दूसरे हफ्ते तक एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 जारी कर देती हैं। इसका मतलब है कि जिन एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 (Form 16) मिल गए हैं, वे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। फॉर्म 16, फॉर्म 16A और फॉर्म 16बी सभी अलग-अलग स्रोतों से कमाई पर काटे गए टैक्स (TDS) के सर्टिफिकेट्स हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 2:14 PM
ITR Filing : कितने तरह के होते हैं TDS सर्टिफिकेट्स, उनका क्या इस्तेमाल है?
सैलरी से इनकम वाले टैक्सपेयर्स जिनके अकाउंट के ऑडिट की जरूरत नहीं है, उनके लिए ITR Filing की डेडलाइन 31 जुलाई है।

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। सैलरी से इनकम वाले टैक्सपेयर्स जिनके अकाउंट के ऑडिट की जरूरत नहीं है, उनके लिए ITR Filing की डेडलाइन 31 जुलाई है। कंपनियों ने अपने एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 जारी करने शुरू कर दिए हैं। आम तौर पर कंपनियां जून के पहले और दूसरे हफ्ते तक एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 जारी कर देती हैं।

इसका मतलब है कि जिन एंप्लॉयीज को फॉर्म 16 (Form 16) मिल गए हैं, वे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। फॉर्म 16, फॉर्म 16A और फॉर्म 16बी सभी अलग-अलग स्रोतों से कमाई पर काटे गए टैक्स (TDS) के सर्टिफिकेट्स हैं। हालांकि, इनके मकसद और इस्तेमाल अल-अलग हैं।

यह भी पढ़ें : EPF और NPS में से रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए किसमें निवेश ज्यादा फायदेमंद?

फॉर्म 16 क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें