इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल कर देने के बाद टैक्सपेयर्स रिफंड का इंतजार करते हैं। रिफंड सिर्फ ऐसे टैक्सपेयर्स को मिलता है, जिन्होंने ज्यादा टैक्स चुकाया होता है। इसके अलावा अगर टैक्सपेयर के इनकम टैक्स रिटर्न में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेजता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेजने के लिए अलग-अलग सेक्शन का इस्तेमाल करता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
