इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की डेडलाइन करीब आ गई है। अगर आप इनकम टैक्स की ओल्ड स्कीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा डिडक्शन का लाभ उठाने की कोशिश करनी चाहिए। इससे आपकी टैक्स लायबिलिटी कम हो जाएगी। हालांकि, नौकरी करने वाले लोगों ने अपने एंप्लॉयर को टैक्स-सेविंग्स इनवेस्टमेंट का प्रूफ पहले ही दे दिया होगा। इससे उनके फॉर्म-16 में उन सभी डिडक्श की जानकारी होगी, जिसके वे हकदार होंगे। फिर भी, एक बार फॉर्म-16 में दिए गए डिडक्शन को चेक कर लेना जरूरी है।
