ITR Refund 2025: जिन टैक्सपेयर्स ने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है, उनके लिए आज यानी 15 सितंबर आखिरी दिन है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (एसेसमेंट ईयर 2025-26) का ITR फाइल करने की डेडलाइन आज रात खत्म हो जाएगी। इस बार करीब 1 करोड़ रिटर्न सिर्फ आखिरी दिन यानी 15 सितंबर को फाइल होने की उम्मीद है। पिछले साल ई-फाइलिंग पोर्टल ने 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 लाख रिटर्न प्रोसेस किए थे, जो अब तक का सबसे ज्यादा था। लेकिन इस बार पोर्टल पर भारी दबाव है और कई टैक्सपेयर्स व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CAs) ने पोर्टल के स्लो होने की शिकायत की है।