अब इस प्राइवेट सेक्टर बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, 2 साल की FD पर देगा 7.25% का ब्याज

FD Rates: जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K Bank) भारत के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंक में से एक है। जम्मू और कश्मीर बैंक करीब 1938 में बना था और तभी से बैंक प्राइवेट सेक्टर के अनुसूचित कमर्शियल बैंकों में से एक बन गया है। अब बैंक ने रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बात एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है

अपडेटेड Feb 12, 2023 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
देश के इस प्राइवेट सेक्टर बैंक ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है।

FD Rates: जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K Bank) भारत के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंक में से एक है। जम्मू और कश्मीर बैंक करीब 1938 में बना था और तभी से बैंक प्राइवेट सेक्टर के अनुसूचित कमर्शियल बैंकों में से एक बन गया है। अब बैंक ने रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बात एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। ये नई दरें आज 11 फरवरी 2023 से लागू हो गई है। जम्मू और कश्मीर बैंक ने ये घोषणा आरबीआई के बुधवार को अपनी प्रमुख दरों रेपो रेट को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.50% करने के बाद की गई है।

जम्मू और कश्मीर बैंक कई नई एफडी दरें

7 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.50% की ब्याज दर दे रहा है। 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K Bank) 3.70 की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। जम्मू और कश्मीर बैंक ने 46 दिनों से 180 दिनों की जमा पर ब्याज दरों को 25 बीपीएस बढ़ा दिया है। बैंक अब 4.50% की जगह 4.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक 181 दिन से 270 दिनों की जमा पर 5.50% का ब्याज दे रहा है।


ये हैं एफडी नई ब्याज दरें

271 दिनों से लेकर 1 साल से कम के समय में मैच्योर होने वाली एपडी पर अब 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.75% था। बैंक ने इसमें 25 आधार अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर अब 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.75% था। ग्राहकों को दो से तीन साल या उससे कम की एफडी पर 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K Bank) तीन से दस साल की एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

जम्मू और कश्मीर बैंक की नई एफडी दरें जम्मू और कश्मीर बैंक की नई एफडी दरें

गोल्ड ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं? पहले जान लीजिए उसकी शुद्धता की जांच कैसे आप करेंगे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।