FD Rates: जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K Bank) भारत के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंक में से एक है। जम्मू और कश्मीर बैंक करीब 1938 में बना था और तभी से बैंक प्राइवेट सेक्टर के अनुसूचित कमर्शियल बैंकों में से एक बन गया है। अब बैंक ने रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बात एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। ये नई दरें आज 11 फरवरी 2023 से लागू हो गई है। जम्मू और कश्मीर बैंक ने ये घोषणा आरबीआई के बुधवार को अपनी प्रमुख दरों रेपो रेट को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.50% करने के बाद की गई है।