Credit Cards

ये प्राइवेट सेक्टर बैंक दे रहा है FD पर 8.80% का छप्परफाड़ इंटरेस्ट, मोटी कमाई का है मौका

FD Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। SBI, ICICI, HDFC, Yes Bank, Kotak Bank जैसे सभी बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब इस गिनती में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) भी शामिल हो गया है

अपडेटेड Dec 16, 2022 पर 7:43 PM
Story continues below Advertisement
FD Rate: ज्यादातर बैंकों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा ब्याज दर देने की होड़ लगी हुई है।

FD Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। SBI, ICICI, HDFC, Yes Bank, Kotak Bank जैसे सभी बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब इस गिनती में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) भी शामिल हो गया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.80 फीसदा का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें कल 15 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं।

दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

अगर पूरी बैंकिंग इंडस्ट्री को देखें तो जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) इस समय सबसे ज्यादा ब्याज FD पर ऑफर कर रहा है। बैंक ग्राहकों को 2 से 3 साल की एफडी पर 7.85 फीसदी ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को इसी एफडी के लिए 8.80 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट या ब्रांच जा सकते हैं।


आम नागरिकों के लिए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jan Small Finance Bank) की नई Fixed Deposit दर

7 से 14 दिन – 3.75 फीसदी

15 से 60 दिन – 4.25 फीसदी

61 से 90 दिन – 5.25 फीसदी

91 दिन से 180 दिन – 5.50 फीसदी

181 दिन से 364 दिन – 7.00 फीसदी

365 दिन – 7.25 फीसदी

1 साल से अधिक और 2 साल तक – 7.50 फीसदी

2 साल से अधिक और 3 साल तक – 7.85 फीसदी

3 साल से अधिक - 5 साल-10 साल – 6.00 फीसदी

RBI ने बीते हफ्तें पांचवीं बार बढ़ाया रेपो रेट

RBI के रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी की बढ़ोतर के बाद ये दर 6.25% हो गई है। इसके बाद ज्यादातर बैंकों ने MCLR बढ़ाना शुरू कर दिया है। मई में 40 बेसिस प्वाइंट, जून, अगस्त और सितंबर में हर बार 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की। अब पिछले हफ्ते आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी का इजाफा किया, ये पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई। कुल मिलाकर आरबीआई मई 2022 से अब तक 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर बैंकों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा ब्याज दर देने की होड़ लगी हुई है।

Share Market: लगातार दूसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार, निवेशकों को ₹5.5 लाख करोड़ का हुआ घाटा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।