FD Rates: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 500 दिनों की Fixed Deposit पर 8.85% और आम ग्राहकों को 8.15% का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक ने एक बार फिर 10 अप्रैल को एफडी की ब्याज दरों में रिवीजन किया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 7 दिनों से लेकर 10 साल में में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी से लेकर 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है।
