Get App

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, 500 दिनों की FD पर दे रहा है 8.85% का ब्याज

FD Rates: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 500 दिनों की Fixed Deposit पर 8.85% और आम ग्राहकों को 8.15% का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक ने एक बार फिर 10 अप्रैल को एफडी की ब्याज दरों में रिवीजन किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 9:34 PM
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, 500 दिनों की FD पर दे रहा है 8.85% का ब्याज
Jana Small Finance Bank सीनियर सिटीजन को 500 दिनों की Fixed Deposit पर 8.85% का ब्याज दे रहा है।

FD Rates: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 500 दिनों की Fixed Deposit पर 8.85% और आम ग्राहकों को 8.15% का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक ने एक बार फिर 10 अप्रैल को एफडी की ब्याज दरों में रिवीजन किया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 7 दिनों से लेकर 10 साल में में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी से लेकर 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है।

इतना मिल रहा है ब्याज

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 7-14 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 15-60 दिनों की एफडी पर 4.25 फीसदी है। 61 से 90 दिन की अवधि के लिए बैंक 5.00 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। 91 से 180 दिनों की अवधि के लिए ग्राहकों को 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 181-364 दिनों की एफडी पर ग्राहकों को 7.00 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर ब्याज दरें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें