Credit Cards

Jio का 84 दिनों का सबसे सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉल के साथ इतना डेटा मिलता है मुफ्त

Reliance Jio Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई ऐसे प्लान दे रहा है जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप भी जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आ सकते हैं। जियो 395 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है

अपडेटेड Oct 18, 2023 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई ऐसे प्लान दे रहा है जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

Reliance Jio Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई ऐसे प्लान दे रहा है जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर आप भी जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आ सकते हैं। जियो 395 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान ढ़ाई महीने से अधिक की वैलिडिटी ग्राहकों को दे रहा है। जियो के सस्ते प्लान में भी लंबी वैलिडिटी और मुफ्त डेटा का फायदा मिलता है। अगर आप भी जियो प्रीपेड ग्राहक हैं और 3 महीने वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक बेस्ट प्लान है।

रिलायंस जियो का 395 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 395 Recharge Plan)

रिलायंस जियो का 395 रुपये का प्लान उन ग्राहकों क लिए है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान देख रहे हैं। जियो के 395 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को कुल 6GB का डेटा मिलेगा। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 1,000 SMS फ्री मिलेंगे। आपके डेटा प्लान की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।


जियो के 84 दिनों के प्लान के फायदे

इस 395 रुपये के Jio के प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट डाटा, कॉलिंग और SMS के अलावा अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इसमें Jio Tv, Jio Cinema का एक्सेस और Jio क्लाउड का एक्सेस मिलता है। अगर आपका फोन और एरिया में 5G है तो आपको इस प्लान में 5जी की सर्विस भी मिलेगी। ये प्लान उनके लिए बेस्ट है जो अपने लिए लंबे टाइम का प्लान देख रहे हैं।

ज्यादा डेटा के लिए जियो का 299 प्लान रहेगा बेस्ट

299 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती प्लान में 100 एसएमएस मुफ्त ऑफर किये जा रहे हैं। जियो के प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Bajaj Auto Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 20% उछलकर 1,836 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.6% बढ़ा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।