Jio recharge plan: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है। कई बार मोबाइल यूजर्स बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान होते हैं। ऐसे ही जियो यूजर्स के लिए 799 रुपये का प्लान काम आएगा। जियो का 799 रुपये का प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान की 30 दिन का कॉस्ट 333 रुपये और एक दिन का कॉस्ट 11 रुपये आता है। साथ ही इस प्लान में 164GB डेटा भी मिलेगा।
जियो के नए प्लान की खासियत इसका वैलिडिटी पीरियड है। जियो के प्लान में ग्राहकों को 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जहां ज्यादातर प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, ऐसे में ये प्लान 72 दिनों तक चलेगा। यूजर्स को ढाई महीने तक रिचार्ज नहीं कराना होगा और वह हर महीने रिचार्ज कराने की टेंशन से बच जाएंगे। इस प्लान में पूरे 72 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस मिलेगी। यानी आप बेझिझक और बिना किसी रुकावट के बातचीत कर सकते हैं।
मिलेगा 144GB और 20GB बोनस डेटा
इस प्लान में रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। यानी कुल मिलाकर 72 दिन में 144GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही Jio इसमें अतिरिक्त 20GB बोनस डेटा भी दे रहा है, जिससे कुल डेटा 164GB हो जाता है। अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग या वर्क फ्रॉम होम करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही है।
Hotstar, JioTV और क्लाउड स्टोरेज
Jio ने इस प्लान को और भी आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रीमियम सुविधाएं भी जोड़ी हैं। Disney+ Hotstar Mobile का 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन – फिल्में, क्रिकेट और शोज देखने के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।
JioTV एक्सेस – अपने पसंदीदा टीवी चैनल और कार्यक्रम कहीं भी देख सकेंगे।
50GB Jio AI Cloud स्टोरेज – अपनी फाइल्स, फोटो और वीडियो को ऑनलाइन सेव करने की सुविधा मिलेगी।
डेटा यूजर्स के लिए बेस्ट है ये प्लान
जो यूजर रोजाना ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और साथ ही OTT प्लेटफॉर्म का फायदा आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए यह प्लान बहुत ही फायदेमंद है। इसके अलावा जो लोग हर महीने रिचार्ज नहीं कराना चाहते, उनके लिए भी यह एक लॉन्ग-टर्म और वैल्यू फॉर मनी प्लान है। अगर आप भी एक भरोसेमंद और भरपूर फायदे वाला प्रीपेड प्लान खोज रहे हैं, तो Jio का 799 रुपये वाला यह नया प्लान जरूर ट्राई करें। ये प्लान MyJio ऐप या Jio की वेबसाइट पर जरूर चेक कर सकते हैं।