Get App

कर्नाटक बैंक में 'फैट फिंगर एरर' का बड़ा मामला, गलती से अकाउंट में 100000 करोड़ ट्रांसफर हुए

यह पूरा मामला 1,00,000 करोड़ रुपये के एक सिंगल ट्रांजेक्शन से जुड़ा है। 9 अगस्त, 2023 को शाम 5:17 बजे एक डॉरमेंट अकाउंट में गलती से 1,00,000 करोड़ रुपये क्रेडिट हो गए। आरबीआई ने बैंक से इस मामले में सवाल पूछे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 6:50 PM
कर्नाटक बैंक में 'फैट फिंगर एरर' का बड़ा मामला, गलती से अकाउंट में 100000 करोड़ ट्रांसफर हुए
ट्रांजेक्शन में कंप्यूटर की गलत की (Key) दब जाने से डेबिट या क्रेडिट होने वाले अमाउंट की वैल्यू बदल जाती है।

कर्नाटक बैंक में करीब दो साल पहले हुआ एक 'फैट फिंगर एरर' का मामला काफी चर्चा में है। एक तरफ जहां कर्नाटक बैंक इस मामले के बाद अपने रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है, वही दूसरी तरफ आरबीआई ने बैंक से इस मामले में सवाल पूछे हैं। दरअसल, यह मामला इस साल सालाना सुपरविजन के दौरान रेगुलेटर की निगाह में आया है।

करीब तीन घंटे में ट्रांजेक्शन रिवर्स हो गया

यह पूरा मामला 1,00,000 करोड़ रुपये के एक सिंगल ट्रांजेक्शन से जुड़ा है। 9 अगस्त, 2023 को शाम 5:17 बजे एक डॉरमेंट अकाउंट में गलती से 1,00,000 करोड़ रुपये क्रेडिट हो गए। हालांकि, कुछ ही देर बाद गलती का पता चल गया। फिर उसी दिन करीब तीन घंटे बाद रात 8:09 बजे यह ट्रांजेक्शन रिवर्स हो गया। यह बड़ा अमाउंट एक ऐसे अकाउंट में क्रेडिट हुआ, जो एक्टिव नहीं था। इस वजह से इस गलती से बैंक को बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

ट्रांजेक्शन में फैट फिंगर एरर का मतलब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें