Credit Cards

इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! DA और DR की एक और किश्त को मिली मंजूरी

Kerala DA Hike: महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी से केरल राज्य के सालाना खर्च में लगभग 2000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। केरल सरकार ने पिछले साल भी DA और DR की 2 किश्त जारी की थीं। DA और DR की यह इस साल मंजूर की गई दूसरी किश्त है

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
रिवाइज्ड अमाउंट 1 सितंबर को ड्यू सैलरी और पेंशन से लागू होगा।

केरल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) की एक और किश्त को मंजूरी दे दी है। केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बालगोपाल ने कहा है कि रिवाइज्ड अमाउंट 1 सितंबर को ड्यू सैलरी और पेंशन से लागू होगा। इसका फायदा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और मेडिकल सर्विसेज के तहत आने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा।

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी से केरल राज्य के सालाना खर्च में लगभग 2000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। बालगोपाल का कहना है कि DA और DR की यह इस साल मंजूर की गई दूसरी किश्त है। यह कदम कर्मचारियों और पेंशनर्स के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पिछले साल भी जारी की थीं DA और DR की 2 किश्त


केरल सरकार ने पिछले साल भी DA और DR की 2 किश्त जारी की थीं। बालगोपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान के सालों में वित्तीय संकट के बावजूद पे रिवीजन के वादे को निभाया है और कर्मचारियों और पेंशनर्स को वित्तीय वर्ष 2021-22 की शुरुआत से ही DA सहित अन्य बेनिफिट्स का नकद भुगतान किया गया है।

रिटायरमेंट के लिए जुटा रहे हैं ₹1 करोड़? जानें क्यों हो सकती है ये आपकी सबसे बड़ी भूल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।