Get App

LIC की लैप्स्ड पॉलिसी दोबारा चालू करा सकते हैं, बीमा कंपनी ने शुरू की स्पेशल स्कीम

LIC इस खास स्कीम के तहत पॉलिसी दोबारा चालू कराने पर लेट फीस में 30 फीसदी रियायत दे रही है। हालांकि, इसके लिए 5,000 रुपये की लिमिट तय है। माइक्रो इंश्योरेंस प्लान के मामले में लेट फीस पर 100 फीसदी रियायत मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 1:39 PM
LIC की लैप्स्ड पॉलिसी दोबारा चालू करा सकते हैं, बीमा कंपनी ने शुरू की स्पेशल स्कीम
यह स्कीम 18 अगस्त को शुरू हुई है। यह 17 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी।

एलआईसी ने लैप्स्ड पॉलिसी चालू कराने के लिए एक खास स्कीम शुरू की है। इसे 'स्पेशल रिवाइवल कैम्पेन' नाम दिया गया है। यह स्कीम 18 अगस्त को शुरू हुई है। यह 17 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। अगर आपकी एलआईसी की पॉलिसी बंद पड़ी है तो आप इस स्कीम के तहत उसे दोबारा चालू करा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके नियम और शर्तें क्या हैं।

कंपनी लेट फीस में दे रही रियायत

LIC इस खास स्कीम के तहत पॉलिसी दोबारा चालू कराने पर लेट फीस में 30 फीसदी रियायत दे रही है। हालांकि, इसके लिए 5,000 रुपये की लिमिट तय है। माइक्रो इंश्योरेंस प्लान के मामले में लेट फीस पर 100 फीसदी रियायत मिलेगी। समय पर प्रीमियम का पेमेंट नहीं करने पर पॉलिसी बंद हो जाती है। हालांकि, इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम पेमेंट के लिए 15 से 30 दिन का ग्रेस पीरियड देती हैं। अगर ग्रेस पीरियड में भी प्रीमियम का पेमेंट नहीं किया जाता है तो पॉलिसी लैप्स कर जाती है।

एलआईसी की ब्रांच में सुविधा उपलब्ध

सब समाचार

+ और भी पढ़ें