Get App

LIC Jeevan Anand Policy: रोजाना 80 रुपये करें निवेश और पाएं 10 लाख, जानें डिटेल्स

LIC Jeevan Anand Policy: जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India - LIC) ग्राहकों को अपना भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए कई पॉलिसी ऑफर करती है। ये पॉलिसी ग्राहकों को छोटे निवेश पर भी बड़ फंड खड़ा करने का मौका देती है। LIC की दी जाने वाली पॉलिसी में जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 11:26 AM
LIC Jeevan Anand Policy: रोजाना 80 रुपये करें निवेश और पाएं 10 लाख, जानें डिटेल्स
LIC की जीवन आनंद पॉलिसी कई दूसरे फायदों के साथ डबल बोनस का फायदा भी देती है।

LIC Jeevan Anand Policy: जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India - LIC) ग्राहकों को अपना भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए कई पॉलिसी ऑफर करती है। ये पॉलिसी ग्राहकों को छोटे निवेश पर भी बड़ फंड खड़ा करने का मौका देती है। LIC की दी जाने वाली पॉलिसी में जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) भी है, जिसमें निवेशकों को 100 रुपये से भी कम के निवेश में 10 लाख रुपये तक का फंड बनाने का मौका मिलता है। एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी कई दूसरे फायदों के साथ डबल बोनस का फायदा भी देती है।

100 रुपये से भी कम करना है निवेश

LIC जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपको रोजाना सिर्फ 80 रुपये बचाना है। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है वह इस पॉलिसी में निवेश कर सकता है।

जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश और मिलने वाले फंड का पूरा कैलकुलेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें