Credit Cards

LIC Policy: रोजाना 260 रुपये बचाने पर मिलेंगे 55 लाख, मोटी कमाई के साथ मिलते हैं ये खास फायदे

LIC Jeevan Labh Maturity Calculator: जब बीमा या इंश्योरेंस में सेफ ऑप्शन में निवेश का चुनाव करना होता है तो ज्यादातर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर भरोसा करते हैं

अपडेटेड Nov 30, 2022 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
LIC की जीवन लाभ योजना में एक सीमित समय तक प्रीमियम देना होता है।

LIC Jeevan Labh Maturity Calculator: जब निवेश की बात आती है तो लोगों को कई सारे विकल्प मिलते हैं। जब बीमा या इंश्योरेंस में सेफ ऑप्शन में निवेश का चुनाव करना होता है तो ज्यादातर लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर भरोसा करते हैं। एलआईसी के पास लोगों की पर्सनल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई पॉलिसी हैं। इनमें निवेश के लिए काफी कम पैसे की जरूरत होती है। LIC की एक ऐसी ही योजना है जीवनलाभ (LIC Jeevan Labh Policy)। ये एक सीमित प्रीमियम पेमेंट नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट एंडोमेंट प्लान है। इस प्लान में मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता और जीवित पॉलिसीधारक को एक बड़ा फंड तैयार करके देता है।

LIC जीवन लाभ पॉलिसी क्या है?

LIC की जीवन लाभ योजना एक सीमित समय तक प्रीमियम देना होता है। ये एक शेयर बाजार से नॉन-लिंक्ड प्लान है। यानी, इसका पैसा शेयर मार्केट में निवेश नही किया है। अगर प्लान के मैच्योर होने से पहले बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो यह योजना परिवार को पैसा यानी सुरक्षा देती है। पॉलिसी की मैच्योरिटी तक बीमाधारक जीवित होता है तो उसका पैसा मिल जाता है।


LIC जीवन लाभ के फायदे

अगर प्लान के मैच्योर होने की अवधि तक बीमाधारक जीवित है, तो उसे पूरी बीमा राशि के साथ रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का एक साथ दिया जाता है। बीमाधारक 10, 13 और 16 साल के टाइम पीरियड तक प्रीमियम दे सकता। उन्हें 16 से 25 साल के बाद मैच्योरिटी पर पैसा मिलेगा। LIC जीवन लाभ पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 8 साल है और अधिकतम उम्र 59 साल है। 59 साल की उम्र वाले व्यक्ति 16 साल की मैच्योरिटी वाला ही बीमा मिलेगा। ताकि, मैच्योरिटी के समय बीमाधारक की उम्र 75 साल से अधिक न हो।

मैच्योरिटी पर 54.50 लाख रुपये मिलेंगे

अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप एलआईसी जीवन बीमा लाभ पॉलिसी को 25 साल के मैच्योरिटी पीरियड के लिए खरीदते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 54.50 लाख रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपको बेसिक बीमा के लिए आपको 25 साल में करीब 20 लाख रुपये देने होंगे। यानी, आपको सालाना करीब 92,400 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यह रोजाना का करीब 260 रुपये हुआ। इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 54.50 लाख रुपये मिलेंगे।

Nifty रिकॉर्ड ऊंचाई पर, लेकिन क्या इसने सभी रिस्क फैक्टर्स पर पर्याप्त ध्यान दिया है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।