Insurance stocks : आने वाले दिनों में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस सस्ते हो सकते हैं। दरअसल इनपर GST हटाने की मांग सरकार के अंदर से ही उठने लगी है। मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी को वापस लेने की मांग की है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी GST हटाने की मांग की गई है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि इंश्योरेंस पर GST जीवन की अनिश्चितता पर कर लगाने जैसा है।