Get App

Loan against property: प्रॉपर्टी पर लोन लेना चाहते हैं? ये बातें जान लीजिए तो फायदे में रहेंगे

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी एक तरह का सेक्योर्ड लोन (Secured Loan) है। इसमें आप अपने घर, इंडस्ट्रियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 5:16 PM
Loan against property: प्रॉपर्टी पर लोन लेना चाहते हैं? ये बातें जान लीजिए तो फायदे में रहेंगे
बैंक प्रॉपर्टी पर लोन देने के लिए ग्राहक की इनकम, क्रेडिट हिस्ट्री और प्रॉप्रटी की वैल्यू को देखते हैं।

Loan against property: कई बार हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में प्रॉपर्टी पर लोन (Loan against property) लेना अच्छा ऑप्शन नजर आता है। इससे दूसरे ऑप्शन के मुकाबले आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है। इसका इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) भी पर्सनल लोन (Personal Loan) के मुकाबले कम होता है।

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी एक तरह का सेक्योर्ड लोन (Secured Loan) है। इसमें आप अपने घर, इंडस्ट्रियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। आम तौर पर लोन अंगेस्ट प्रॉपर्टी का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार, मेडिकल इमर्जेंसी, शादी, बच्चों की उच्च शिक्षा आदि के लिए लोन लेने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana : इस सरकारी स्कीम से हर महीने 5,000 रुपये पेंशन का हो जाएगा इंतजाम, कौन उठा सकता है फायदा?

बैंक प्रॉपर्टी पर लोन देने के लिए ग्राहक की इनकम, क्रेडिट हिस्ट्री और प्रॉप्रटी की वैल्यू को देखते हैं। अगर आप प्रॉपर्टी पर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए कुछ चीजों के बारे में जान लेना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें