Loan against property: कई बार हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में प्रॉपर्टी पर लोन (Loan against property) लेना अच्छा ऑप्शन नजर आता है। इससे दूसरे ऑप्शन के मुकाबले आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है। इसका इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) भी पर्सनल लोन (Personal Loan) के मुकाबले कम होता है।