Get App

Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन में छूट गया सामान? न हो परेशान, तुरंत मिल जाएगा लैपटॉप और मोबाइल

Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) में सफर करते वक्त अगर कोई जरूरी सामान छूट जाए, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गाजियाबाद स्टेशन पर लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर बनाया है, जहां ट्रेन या स्टेशन पर मिली चीजें जमा की जाती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 5:36 PM
Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन में छूट गया सामान? न हो परेशान, तुरंत मिल जाएगा लैपटॉप और मोबाइल
Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) में सफर करते वक्त अगर कोई जरूरी सामान छूट जाए, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है।

Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) में सफर करते वक्त अगर कोई जरूरी सामान छूट जाए, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गाजियाबाद स्टेशन पर लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर बनाया है, जहां ट्रेन या स्टेशन पर मिली चीजें जमा की जाती हैं। ये सामान सही यात्री को वापिस दिया जाता है।

अब तक 160 से ज्यादा चीजें मिलीं वापस

इस केंद्र की मदद से अब तक 160 से ज्यादा कीमती सामान उनके मालिकों तक पहुंचाए जा चुके हैं। इनमें महंगे लैपटॉप, मोबाइल फोन, घड़ियां, डॉक्यूमेंट, मेडिकल रिपोर्ट, पर्स, ट्रॉली बैग, ईयरबड्स, आईपैड, कार-बाइक की चाबियां, किताबें और कपड़े जैसी चीजें शामिल हैं।

ट्रेन अटेंडेंट निभा रहे अहम भूमिका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें