Get App

सिर्फ Aadhaar दिखाकर तुरंत मिल जाएगा LPG गैस सिलेंडर कनेक्शन, सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा

LPG गैस इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2021 पर 4:38 PM
सिर्फ Aadhaar दिखाकर तुरंत मिल जाएगा LPG गैस सिलेंडर कनेक्शन, सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा

LPG गैस इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Gas limited) की गैस कंपनी इंडेन ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा दी है। इंडेन के अनुसार अब कोई भी ग्राहक सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाकर तुरंत एलीपीजी (LPG connection) पा सकता है। आपको आधार के अलावा कोई और डिटेल या डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होगी।

इंडेन ने दी घोषणा

इंडेन ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति आधार दिखाकर नया LPG connection ले सकता है। उसे शुरू में गैर-सब्सिडी वाला कनेक्शन मिलेगा लेकिन एड्रेस प्रूफ जमा करने के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ भी मिल जाएगा। अगर कोई ग्राहक चाहता है कि उसे गैस कनेक्शन मिल जाए और उसके पास एड्रेस प्रूफ न हो तो आधार के जरिये मिल जाएगा।

गैस कनेक्शन के लिए करना होगा ये काम

- सबसे पहले नजदीकी गैस एजेंसी में जाएं।

- वहां आप एलपीजी कनेक्शन का फॉर्म भरें।

- उसमें आधार की डिटेल दें और फॉर्म के साथ आधार की एक कॉपी लगा दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें