Nifty 500 Stocks Valuation: कोरोना महामारी के बाद भारत के इक्विटी बेंचमार्क रिच वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स की तरफ अधिक झुके हुए हैं यानी कि बड़ी संख्या में स्टॉक्स का वैल्यूएशन रिच हो चुका है। यह दुनिया के दूसरे अहम देशों के इक्विटी इंडेक्सों की तुलना में अलग हैष हालांकि हाई वैल्यूएशन के चलते गिरावट का खतरा भी अधिक रहता है। भारत में कितनी लिस्टेड कंपनियां का वैल्यूएशन रिच हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि निफ्टी 500 की करीब 235 कंपनियां यानी कि इंडेक्स के करीब 47% स्टॉक्स का पिछले 12 महीने का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) मल्टीपल 40x के ऊपर है। कोरोना महामारी से पहले ऐसा वैल्यूएशन लगभग 16% या 80 कंपनियों का ही होता था।