Get App

Nifty 500 Stocks Valuation: 2200 गुना के पार P/E, निफ्टी 500 के आधे स्टॉक्स का वैल्यूएशन हाई, समझें इसका मतलब

Nifty 500 Stocks: कोरोना महामारी के बाद इक्विटी मार्केट की तेजी के चलते कई शेयरों का वैल्यूएशन हाई हो चुका है। यह स्थिति इक्का-दुक्का स्टॉक्स के साथ नहीं हैं बल्कि निफ्टी 500 के करीब आधे स्टॉक्स का P/E वैल्यूशन 40 गुना के पार है। बाकी देशों की तुलना में यह विपरीत स्थिति है। एक स्टॉक का ट्रेलिंग P/E तो 2200x के पार है। चेक करें कौन-कौन से स्टॉक्स काफी महंगे हैं, एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और बाकी देशों में क्या स्थिति है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 12:32 PM
Nifty 500 Stocks Valuation: 2200 गुना के पार P/E, निफ्टी 500 के आधे स्टॉक्स का वैल्यूएशन हाई, समझें इसका मतलब
महंगे स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे ऊपर नाम देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) का है जिसका ट्रेलिंग P/E 2200x के पार है।

Nifty 500 Stocks Valuation: कोरोना महामारी के बाद भारत के इक्विटी बेंचमार्क रिच वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स की तरफ अधिक झुके हुए हैं यानी कि बड़ी संख्या में स्टॉक्स का वैल्यूएशन रिच हो चुका है। यह दुनिया के दूसरे अहम देशों के इक्विटी इंडेक्सों की तुलना में अलग हैष हालांकि हाई वैल्यूएशन के चलते गिरावट का खतरा भी अधिक रहता है। भारत में कितनी लिस्टेड कंपनियां का वैल्यूएशन रिच हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि निफ्टी 500 की करीब 235 कंपनियां यानी कि इंडेक्स के करीब 47% स्टॉक्स का पिछले 12 महीने का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) मल्टीपल 40x के ऊपर है। कोरोना महामारी से पहले ऐसा वैल्यूएशन लगभग 16% या 80 कंपनियों का ही होता था।

Nifty 500 के कौन हैं सबसे महंगे स्टॉक्स?

महंगे स्टॉक्स की बात करें तो निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे ऊपर नाम देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) का है जिसका ट्रेलिंग P/E 2200x के पार है। इसके बाद फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (Fertilisers & Chemicals Travancore) का ट्रेलिंग P/E 1,500x, एटर्नल (Eternal) का 970x है। इनके अलावा वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld), एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures), सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods India), एमआरपीएल (MRPL), पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries), पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) और पीबी फिनटेक (PB Fintech) का भी वैल्यूएशन काफी हाई है।

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें