सरकार ने दो अहम फैसले लिए हैं। एक तो ये कि तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को लागत से कम भाव पर एलपीजी (LPG) सिलिंडर्स की बिक्री से जो घाटा हुआ है, उसकी भरपाई किश्तों में की जाएगी। इसके अलावा पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana-PMUY) के तहत मिलने वाले सिलिंडर्स की संख्या को 12 से घटाकर 9 कर दी है। एलपीजी घाटे की भरपाई की बात करें तो कैबिनेट ने शुक्रवार को ₹30,000 करोड़ के कैश मुआवजे को मंजूरी दी है जिसके तहत ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 12 किश्तों में इसे दिया जाएगा। पहली किश्त इसी साल सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है।