Get App

महिला सम्मान बचत योजना: मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरा प्रोसेस

महिला सम्मान बचत योजना (MSSC) में महिला निवेशक मैच्योरिटी से पहले भी पैसा निकाल सकती हैं। यह सुविधा 7 मार्च 2025 से शुरू हुई है। आइए जानते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2025 पर 3:37 PM
महिला सम्मान बचत योजना: मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरा प्रोसेस
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना 1 अप्रैल 2023 को महिलाओं को ज्यादा रिटर्न वाला विकल्प देने के लिए शुरू की गई थी।

Mahila Samman Savings Certificate: अगर आपने महिला सम्मान बचत योजना (MSSC) में निवेश किया है और जरूरत पड़ने पर बीच में ही पैसा निकालना चाहते हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है। डाक विभाग ने इस योजना में 40% तक की निकासी की सुविधा शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि आप मैच्योरिटी से पहले भी अपनी जमा राशि का एक हिस्सा निकाल सकते हैं।

कैसे करें निकासी?

यह सुविधा अब इंडिया पोस्ट के Finacle सिस्टम पर लाइव है, जो ऑटोमैटिकली ब्याज का कैलकुलेशन कर देगा। इसका मतलब है कि पैसा निकालने पर आपको सही ब्याज की रकम भी मिलेगी।

निकासी के लिए खाताधारक को अपने MSSC अकाउंट वाले पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, एक निकासी अनुरोध फॉर्म भरना होगा और पहचान प्रमाण जमा करना होगा। इसके बाद Finacle सिस्टम अनुरोध को प्रोसेस करेगा और पिछली तिमाही की ब्याज गणना के अनुसार राशि को खाताधारक के लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें